दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए: भानु

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए. चाहे वो पंजाब के हों या हरियाणा के, चाहे वो राकेश टिकैत हो या मैं.

Farmer Union Bhanu president dismissed allegations of meeting government
किसान यूनियन भानू के अध्यक्ष

By

Published : Dec 14, 2020, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई पेश कर उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत कुछ लोग फोन पर सरकार के साथ मिलने व मोटी रकम लेने का आरोप लगा रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की प्रेस वार्ता.

चिल्ला बॉर्डर से किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि MSP जिसके लिए लड़ाई चल रही है वो तो हम बनाएंगे, किसान आयोग बनाएगा. सरकार जो MSP बनाती रही है 72 सालों से उससे तो हम बर्बाद हो गए. उससे हमें लाभांश और लागत मूल्य नहीं मिल रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए. चाहे वो पंजाब के हों या हरियाणा के, चाहे वो राकेश टिकैत हो या मैं. इनके सारे प्रतिष्ठानों पर ताले पड़ जाने चाहिए कल से. तभी सरकारें किसानों की मांगें पूरी कर पाएंगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन कि जो मांगे है उनकी मांगों पर भारतीय किसान यूनियन भानु सरकार से लड़ाई लड़ रहा है. और लड़ता रहेगा. सरकार के साथ कुछ किसान नेता खुद मिले हुए हैं.और वह हमारे आंदोलन को तोड़ना चाहते है.

18 मांगों पर सरकार द्वारा आश्वासन

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय किसान यूनियन टिकेट पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम अपने पांच सदस्यों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने गए थे. उनसे मिलकर हमने अपनी मांगे रखी जिसमें 18 मांग थी. जिनपर हमें आश्वासन मिल चुका है.

हमने आकर रोड को खोल दिया है. जिसके बाद हमारे ऊपर अलग-अलग आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन यह सब आरोप निराधार है. हमने पहले से ही किसानों के हित की बात की है. और चिल्ला बॉर्डर पर तब तक डटे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी. उन्होंने कहा मैं अपनी मांगों को मना कर ही यहां से उठूंगा. जब उनसे पूछा गया कि भारतीय किसान यूनियन भानू के नोएडा के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया है. इसपर उन्होंने कहा वह लोग स्वार्थी है. और मैं स्वार्थीयों के साथ रहना नहीं चाहता. वह चले गए हैं. उनके जाने के लिए स्वागत है।

यूनियन के अध्यक्ष ने सफाई पेश की

भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले किसान चिल्ला बॉर्डर पर अनिश्चिकालीन धरना 19 दिनों से दे रहे है. किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों की बैठक रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री के साथ हुई. जिसमें यह आरोप बैठक के बाद लगाया गया कि यूनियन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सरकार से मिल गए हैं. जिस पर सफाई देने के लिए आज यूनियन के अध्यक्ष भानु प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और स्थिति को स्पष्ट करते हुए सारे आरोपों को खारिज किया. और अपनी मांगों को लगातार लेकर धरना करने की बात कहीं फिलहाल पुलिस प्रशासन यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता करने में लगा हुआ है कि वह धरना समाप्त कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details