नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र का भट्टा पारसौल गांव उस समय एक बार फिर चर्चा में आ गया, जब आसमान में एलियन जैसा दिखने देने वाले आकृति उड़ती हुई दिखाई दी. कुछ देर आसमान में रहने के बाद वह गुब्बारानुमा एलिएन जमीन पर आ गया, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू होने लगी. इसके संबंध में लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आकृति के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. कुछ देर बाद में पता चला कि यह एलियन नहीं एक गुब्बारा है, तब जाकर लोगों का डर खत्म हुआ है पर गुब्बारा नुमा एलियन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जमीन पर गिरने के बाद एलियान आकृति वाला गुब्बारा नहर के पानी के बीच झाड़ियों में गिर गया. पानी मे गुब्बारा गिरा और झाड़ियों के बीच पानी मे खड़ा था और एलियननुमा आकृति की गर्दन हिलती हुई देखी गई थी. जिसके चलते लोग उसे एलियन मानकर उसके पास नहीं जा रहे थे. यह सूचना आग की तरह क्षेत्र में फेल गई. लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी कुछ देर तक उसके पास जाने से ही हिचकते रहे. कोतवाली पुलिस द्वारा इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई और काफी जद्दोजहद के बाद पूरा मामला साफ हो पाया.