दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: आसमान में दिखाई दिया एलियन ! - नोएडा पुलिस

पारसौल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गुब्बारा नुमा एलियन आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दिया. अब गुब्बारानुमा एलियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

alien shape  balloon appeared in the sky in greater noida, video went  viral
ग्रेटर नोएडा में आसमान में दिखाई दिया एलियन, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Oct 18, 2020, 4:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र का भट्टा पारसौल गांव उस समय एक बार फिर चर्चा में आ गया, जब आसमान में एलियन जैसा दिखने देने वाले आकृति उड़ती हुई दिखाई दी. कुछ देर आसमान में रहने के बाद वह गुब्बारानुमा एलिएन जमीन पर आ गया, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू होने लगी. इसके संबंध में लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

गुब्बारा नुमा एलियन का वीडियो हुआ वायरल.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आकृति के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. कुछ देर बाद में पता चला कि यह एलियन नहीं एक गुब्बारा है, तब जाकर लोगों का डर खत्म हुआ है पर गुब्बारा नुमा एलियन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


जमीन पर गिरने के बाद एलियान आकृति वाला गुब्बारा नहर के पानी के बीच झाड़ियों में गिर गया. पानी मे गुब्बारा गिरा और झाड़ियों के बीच पानी मे खड़ा था और एलियननुमा आकृति की गर्दन हिलती हुई देखी गई थी. जिसके चलते लोग उसे एलियन मानकर उसके पास नहीं जा रहे थे. यह सूचना आग की तरह क्षेत्र में फेल गई. लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी कुछ देर तक उसके पास जाने से ही हिचकते रहे. कोतवाली पुलिस द्वारा इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई और काफी जद्दोजहद के बाद पूरा मामला साफ हो पाया.

थाना प्रभारी का कहना

आसमान में एलियन जैसा दिखने वाला गुब्बारा उड़ता हुआ देखे जाने और फिर मिलने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि एसएसआई अविलश कुमार त्यागी और दरोगा सौरव दूबे ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो गुब्बारा होने का एहसास हुआ. तभी इतने में ही गुब्बारानुमा एलियन की गर्दन हवा में उड़ गई. जिसके चलते लोगो में कौतूहल मच गया.

पुलिस ने की अपील

पुलिसकर्मियों ने गुब्बारे को पानी और झाड़ियों से बाहर निकाला. जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि एलियन की आकृति में बना हुआ गैस का गुब्बारा था. जो गैस के खत्म होने के बाद जमीन पर आ गया, लेकिन गुब्बारानुमा एलियन का विडियो सोशल मीडिया पर जाम कर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस संबंध में ट्विटर पर रोबोट वाले की फोटो के साथ अपनी सफाई पेश की है. लोगो से इस संबंध में अफवाह नहीं फैलाने की अपील की जा रही है. पुलिस यह जानने में लगी हुई है कि यह गुब्बारा किसके द्वारा उड़ाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details