नई दिल्ली/नोएडा:कानपुर में शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में भी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर सभी जोन के डीसीपी अलर्ट पर रखे गए हैं. जोन के डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं. पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारी सभी धर्मगुरुओं से मुलाकात कर सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते नजर आए. साथ ही आम जनता से भी कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की अपील की गई.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल और आरआरएफ बल के जवानों के साथ नोएडा जोन के थाना फेस एक क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई करते पैदल मार्च किया. विभिन्न धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों से जनसंवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने और भ्रामक/अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की.