दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना के कारण रुके हुए बीटेक के एग्जाम कराने के लिए AKTU ने की पूरी तैयारी - Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University

एकेटीयू ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से समृद्ध कॉलेजों के डायरेक्टर से परीक्षा को लेकर बैठक की है. बैठक में बीटेक के छात्रों के रुके हुए एग्जाम को कराने की लिए फैसला लिया गया. कहा जा रहा है कि जल्द ही छात्रों की परीक्षाएं शुरू होंगी.

AKTU prepares to conduct the B.Tech exam Held up due to Corona
बीटेक के रुके हुए एग्जाम कराने के लिए AKTU ने की तैयारी

By

Published : Jul 22, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना काल की वजह से बीटेक के कुछ छात्रों की परीक्षाएं रुक गई थी. जिन की वजह से छात्र और अध्यापक दोनों के लिए परेशानी बढ़ चुकी थी. इस पर एकेटीयू ने वर्चुअल मीटिंग में फैसला लिया है कि जिन छात्र-छात्राओं के कोरोना में लॉकडाउन लगने से परीक्षाएं नहीं हो सकी थी. उनकी परीक्षाओं को इस हफ्ते में कराया जाए.

कोरोना के कारण रुके हुए बीटेक के एग्जाम कराने के लिए AKTU ने की पूरी तैयारी

दिन में तीन शिफ्ट में कराए जाएंगे परीक्षा

एकेटीयू की तरफ से एपीजे अब्दुल कलाम से संबंधित सभी कॉलेजों के डायरेक्टर और प्रोफेसरों के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया कि जिन बीटेक के छात्र छात्राओं की आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकी थी, उनकी परीक्षा इस हफ्ते या जुलाई के आखिरी हफ्ते में शुरू कराई जाएं. जिसमें रुके हुई परीक्षा को कराने के लिए 1 दिन में 3 शिफ्ट में परीक्षा कराए जाए.

प्रदेश सरकार को भेजा गया था प्रपोजल

कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन के बाद एकेटीयू ने जिन छात्र-छात्राओं के आखिरी सेमेस्टर के एग्जाम नहीं हो सके थे. उन बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने और उनके रुके हुए एग्जाम को दोबारा से करवाने का प्रपोजल प्रदेश सरकार को भेजा था. जिसमें प्रदेश सरकार ने बच्चों को प्रमोट करने के फैसले को नकारते हुए उनके सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने की हरी झंडी दे दी है.

छात्रों व अध्यापकों की बड़ी चिंता होगी समाप्त

बीटेक के छात्रों के रुके हुए एग्जाम को कराने से छात्रों के लिए बड़ी राहत तो हैं ही. साथ ही अध्यापकों के लिए भी बड़ी राहत है. क्योंकि जिन छात्रों के एग्जाम नहीं हो पाए थे, उनको प्रमोट करना या उनको रिजल्ट को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए. यह सरदर्दी अध्यापकों के लिए भी बनी हुई थी. लेकिन एकेटीयू के फैसले के बाद सभी छात्रों के सेमेस्टर की परीक्षाएं लेने के फैसले से छात्र और अध्यापक दोनों की चिंताएं दूर हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details