नई दिल्ली/नोएडा :रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की चपेट में आने से यूक्रेन की विभिन्न यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों छात्र फंस गए हैं. इन छात्रों में नोएडा का रहने वाला एक छात्र भी है. इस छात्र की सलामती को लेकर पूरा परिवार परेशान है. परिवार के लोगों ने भारत सरकार से उसे सकुशल लाने के लिए गुहार लगाई है. फ्लाइट कैंसिल होने के कारण अक्षित भारत नहीं लौट सका. इसके साथ ही वहां रूसी अटैक होने के कारण वह और उसके जैसे करीब बीस हजार छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं. एक बंकर में अक्षित और उसके दोस्तों ने पनाह ली है.
यूक्रेन युद्ध में फंसे नोएडा निवासी अक्षित के परिजनों की सरकार से गुहार, बेटे को बचा लो सरकार! - अक्षित के परिजनों की सरकार से गुहार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की चपेट में आने से यूक्रेन की विभिन्न यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों छात्र फंस गए हैं. इन छात्रों में नोएडा का रहने वाला एक छात्र भी है. इस छात्र की सलामती को लेकर पूरा परिवार परेशान है. परिवार के लोगों ने भारत सरकार से उसे सकुशल लाने के लिए गुहार लगाई है.
नोएडा सेक्टर 118 में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा अक्षित का यूक्रेन के हारके मेडिकल कॉलेज में 2020 एमबीबीएस में दाखिला हुआ था. उनकी उससे फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि कॉलेज वालों की तरफ से एक बंकर में है. उसके साथ भारत के और भी लोग रुके हुए हैं. उसका कहना है कि जिस बनकर में वह रुका है. वहां पर खाने की कमी हो गई है. जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ता है. राजेश कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने युद्ध की स्थिति को देखते हुए पहले ही ऑनलाइन टिकट 80,000 में बुक कराया था. जो टिकट 30 से 35000 का बुक हो रहा था. वह टिकट अब महंगा हो गया है, लेकिन यूक्रेन पर हमला होने के कारण फ्लाइट कैंसिल हो गई.
इसे भी पढ़ें : जयपुर के छात्र ने ईटीवी भारत से बयां किया यूक्रेन का हाल, बोला- खौफ के साए में जीने को मजबूर
अक्षित के पिता राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से जानकारी ली कि भारत के कितने बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं. तो उनके बेटे ने बताया कि यूक्रेन में अभी मेडिकल की पढ़ाई करने वाले लगभग 20,000 बच्चे भारत के फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे लोगों को सुरक्षित भारत लाने के लिए अक्षित के पिता ने भारत सरकार से मांग की है कि वह सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाने में उनकी मदद करे.