दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लंबे इंतजार के बाद नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देर रात नोएडा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान नेताओं के समर्थकों ने आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई.

v
लंबे इंतजार के बाद नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव

By

Published : Feb 4, 2022, 1:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है. सभी राजनीतिक दल रात-दिन प्रचार में जुट गए हैं. इस चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं, यही कारण है कि लंबे समय से गौतम बुद्ध नगर से दूरी बनाए रखने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मिथक को तोड़ते हुए देर रात करीब 11 बजे दादरी के लोहाली टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों ने यहां ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया. अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान आचार संहिता की और कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आयीं.

देर रात करीब 11 बजे सिकंदराबाद से अखिलेश यादव का रथ दादरी के लुहाली टोल प्लाजा पर पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने दादरी में प्रवेश किया. यहां उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी से किया गया. इस दौरान आचार संहिता और धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. शाम 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक के बावजूद अखिलेश यादव ने आधी रात में रथ यात्रा की. साथ ही चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए उन्होंने रात में चुनाव प्रचार भी किया.

लंबे इंतजार के बाद नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव


स्वागत समारोह में दादरी में प्रवेश करते ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी अपनी बस की छत पर आ गए और लोगों का अभिनंदन किया. दादरी में अखिलेश को समर्थकों ने सम्राट मिहिर भोज की तस्वीर भी भेंट की. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पौने एक बजे नोएडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनावी रथ के ऊपर चढ़कर अपना प्रचार किया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया. उनके काफिले में करीब 50 से ज्यादा वाहन दिखे. वह नोएडा के एलिवेटड और सेक्टर-20 होते हुए दिल्ली की तरफ निकले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details