नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर- 6 प्राधिकरण कार्यालय के बाहर संविदा सफाईकर्मी की काम के दौरान मौत के विरोध में सैकड़ों की संख्या में संविदा सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि सेक्टर 20 में सफाई कर्मी दिगम्बर सिंह की काम के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की मांग है सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है ऐसे में परिवार के 2 लोगों को नौकरी और 10 लाख का मुआवजा दिया जाए. सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो शव रख प्रदर्शन करेंगे.
नोएडा: काम के दौरान कर्मचारी की मौत, मुआवजे-नौकरी के लिए सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन - noida police
संविदा सफाईकर्मी की काम के दौरान मौत के विरोध में अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के सफाईकर्मियों ने सेक्टर 6 दफ्तर का घेराव किया है.
नोएडा: प्राधिकरण के संविदा कर्मी की मौत, अखिल भारतीय मजदूर यूनियन संग परिजनों ने किया हंगामा
प्राधिकरण को दी चेतावनी
अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के सदस्य सतवीर मकवाना ने बताया कि एक साथी की काम करते वक्त मौत हो गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग है कि मृतक परिवार को 10 लाख का मुआवजा दें और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी दें. प्राधिकरण ने मांगे नहीं मानी तो प्राधिकरण ऑफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे.