नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दादरी कोतवाली क्षेत्र पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने आए दिन सुनियोजित एवं प्रायोजित ढंग से ब्राह्मणों पर हो रहे हमले और अत्याचार के विरोध प्रदर्शन किया. यहां तक कि कहीं-कही उनके पूरे परिवार मृत्यु के घाट उतार दिये गये है.
ब्राह्मणों के उत्पीड़न के खिलाफ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का प्रदर्शन - ग्रेटर नोएडा ब्राह्मणों के उत्पीड़न
बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर ब्राह्मणों पर हो रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए ज्ञापन सौपा.
![ब्राह्मणों के उत्पीड़न के खिलाफ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का प्रदर्शन akhil bhartiya brahman samaj protested against oppression of brahmans](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8225767-373-8225767-1596074204284.jpg)
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने आज दादरी कोतवाली में आकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब से सरकार बनी है तब से लगातार ब्राह्मणों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं.
उन्होंने प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मण समाज को केंद्रित कर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. जिसका पूरे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है. इसी को लेकर आज ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ताओं ने दादरी कोतवाली में आकर क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा.