दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में जहरीली हुई हवा! AQI 350 के पार, UPPCB सख्त - एयर क्वालिटी इंडेक्स

नोएडा में दिवाली के दिन हवा और जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स तकरीबन 350 पहुंच गया है.

Air quality index has reached close to 350 in Noida

By

Published : Oct 27, 2019, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स तकरीबन 350 पहुंच गया है, ऐसे में उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

नोएडा में जहरीली हुई हवा


जिला प्रशासन ने टीम गठित की
बता दें कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर ईपीसीए के निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जा रहा है. जहरीली हो रही हवा की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने टीम गठित कर दी है.

उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि ईपीसीए के नियमों के अनुपालन के लिए आरटीओ यातायात विभाग यूपीपीसीबी अलर्ट पर है. निर्देशों के मुताबिक सभी तरह के कंट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है. शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सभी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें.

'जहरीली हवा'
एनसीआर की खराब हो रही आबोहवा को लेकर प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार है. 30 अक्टूबर तक जिले में सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. स्टोन क्रेशर कोयले के इस्तेमाल से चलने वाली फैक्ट्री पर भी रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details