दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR पर 'डबल अटैक', ठंड के साथ दम घोंट रहा प्रदूषण - dellhi pollution

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 401, ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 405, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 के करीब बना हुआ है.

Air quality index increased in Delhi NCR
दिल्ली एनसीआर में बढ़ा AQI

By

Published : Dec 22, 2019, 1:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में ठंड और स्मॉग का दोहरा कहर देखने को मिल रहा है. नोएडा शहर में ठिठुरन ने सारे रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 400 के पार पहुंच गया है. सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बीच शीत लहर ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया है. बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 14 डिग्री रहने की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर में बढ़ा AQI

AQI 400 के पार
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 401, ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 405, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 के करीब बना हुआ है. बुधवार रात से ही हवा की गुणवत्ता में एक बार फिर से जहर घुलना शुरू हो गया है.

'सरकार दे ध्यान'
राहगीर सोनू ने बताया कि वो सुबह काम पर निकलते हैं तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया घर पर बुजुर्गों को सांस लेने में समस्या होती है. खांसी, आंखों से आंसू गिरने की समस्या रहती है और दूसरी तरफ से ठंड का कहर. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सरकार को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. ये कोई पहली बार नहीं है हर बार दीपावली के बाद ऐसी समस्या होती है.

गलन और ठिठुरन का कहर
बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में ठंडी हवाओं के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. हल्की धूप जरूर निकली लेकिन ठंड हवाओं के चलते लोगों को राहत नहीं मिल रही है. नोएडा में तापमान न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 14 डिग्री रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details