नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में ठंड और स्मॉग का दोहरा कहर देखने को मिल रहा है. नोएडा शहर में ठिठुरन ने सारे रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 400 के पार पहुंच गया है. सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बीच शीत लहर ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया है. बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 14 डिग्री रहने की संभावना है.
AQI 400 के पार
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 401, ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 405, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 के करीब बना हुआ है. बुधवार रात से ही हवा की गुणवत्ता में एक बार फिर से जहर घुलना शुरू हो गया है.