दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध तो, दबंगों ने घर में घुसकर कर दी पिटाई

नोएडा में एक भाई को अपनी बहन के साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया. चार दबंगों ने घर में घुस कर उसे, उसकी मां और बहन पर फावडे से जान लेवा हमला किया, मामले की जांच जारी है.

छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी

By

Published : Apr 4, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 5:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के एक गांव में एक भाई को अपनी बहन के साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया. चार दबंगों ने उसके घर में घुस कर उसे, उसकी मां और बहन पर फावडे से जान लेवा हमला कर दिया. पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 100 पर की, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है. पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज़ करने की बात कह रही है जब की पीड़ित परिवार दहशत में है.

जाने क्या था मामला
पीड़ित के अनुसार उसकी बहन और मां दोनों खेतों में काम करने के लिए जाती हैं. पड़ोसी गांव के कुछ युवक उसे गलत नजर से देखते हैं. उसकी बहन ने जब इसकी शिकायत की, तो इससे नाराज होकर आरोपी देर शाम युवक के घर जा धमके और उसके घर से ही फावड़ा लेकर उसके हाथों में मार कर घायल कर दिया. शोर को सुनकर और पड़ोसियों को आता देख आरोपी दो बाइकों को छोड़कर मौके से फरार हो गये.

छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी

पेट्रोल पंप पर विवाद को लेकर झगड़ा
पीड़ित को शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस ने छेड़ खानी का मामला दर्ज नहीं किया और ना ही पीड़ित की शिकायत दर्ज की है. दादरी के प्रभारी नीरज मलिक का कहना है की पेट्रोल पंप पर किसी विवाद को लेकर दोनों गांवों के युवकों में झगड़ा हो गया था उसको लेकर बुधवार को चार युवक शराब के नशे में मार पीट करने उसके घर गये थे.

Last Updated : Apr 4, 2019, 5:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details