दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अफ्रीकी युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा ढाई घंटे तक, गर्लफ्रेंड से हुआ था झगड़ा - नोएडा में अफ्रीकी युवक का ड्रामा

ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक अफ्रीकी युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. दरअसल युवक का गर्लफ्रैंड से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वह एक निर्माणाधीन इमारत में चढ़ गया और 14वीं मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा.

अफ्रीकी युवक
अफ्रीकी युवक

By

Published : Jul 11, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:38 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक अफ्रीकी युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. दरअसल युवक का गर्लफ्रैंड से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वो एक निर्माणाधीन इमारत में चढ़ गया और 14वीं मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस के मान-मनोव्वल के बाद जाकर मामला शांत हुआ.


ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 क्षेत्र स्थित एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत में आज एक अफ्रीकी युवक चढ़ गया और कुछ ही देर बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि इमारत की 14वीं मंजिल पर एक अफ्रीकी युवक चढ़ा हुआ है, जो वहां से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस ने युवक से काफी बात करने की कोशिश की पर वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. करीब ढाई तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा में पुलिस किसी तरह अफ्रीकी युवक को समझाने में सफल हुई और उसे समझा-बुझाकर नीचे उतार कर लाई तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.



ये भी पढ़ें-नौकरी गई तो 14वीं मंजिल से कूदकर महिला डॉक्टर ने दे दी जान


इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस काफी सूझबूझ के साथ युवक को बहुमंजिला इमारत से नीचे उतारा. मामला थाना क्षेत्र के ओमेक्स कनॉट प्लेस के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत का है. मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद युवक ने यह कदम उठाया था.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details