दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर सभी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले - कोरोना को लेकर एडवाइजरी

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. जिसके चलते लोगों में एक फिर डर का माहौल पैदा हो रहा है. बीते कई दिनों से लगातार स्कूली बच्चे कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं. डीएम ने सोमवार को इस संबंध में बताया कि कोरोना के बढ़े हैं. इसे हम नकार नहीं सकते, लेकिन अभी तक एक भी कोरोना मरीज को अस्पताल या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है. जिसके चलते हम अपील करना चाहते हैं कि कोई न तो भ्रम पैदा करे और न ही अफ़वाहों पर ध्यान दे.

Advisory issued to all schools regarding Corona cases are increasing continuously
Advisory issued to all schools regarding Corona cases are increasing continuously

By

Published : Apr 18, 2022, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. जिसके चलते लोगों में एक फिर डर का माहौल पैदा हो रहा है. बीते कई दिनों से लगातार स्कूली बच्चे कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं. डीएम ने सोमवार को इस संबंध में बताया कि कोरोना के बढ़े हैं. इसे हम नकार नहीं सकते, लेकिन अभी तक एक भी कोरोना मरीज को अस्पताल या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है. जिसके चलते हम अपील करना चाहते हैं कि कोई न तो भ्रम पैदा करें और न ही अफ़वाहों पर ध्यान दें.



गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में कुल 76 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि बीते 24 घंटों में 14 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिले में अबतक कुल 98978 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है. कुल 98208 मरीज ठीकर होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 280 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. 490 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

कोरोना को लेकर सभी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

नोएडा में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए डीएम ने कहा कि कोविड के केस में हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नही पड़ी है. जिले में 470 सरकारी, जबकि 1430 प्राइवेट मिलाकर कुल 2000 स्कूल कॉलेज हैं. स्कूल को एडवाइजरी जारी की गई है कि किसी को भी कोई लक्षण मसहूस हो तत्काल हेल्प लाइन पर कॉल करके जानकरी दें. अविभावक अपने बच्चों के अंदर जरा भी सिम्टम्स देखें तो स्कूल न भेजें.

कोरोना को लेकर सभी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 15 से 18 साल के 84% बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 12 से 14 साल के 49% बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सभी स्कूलों को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं. टोल फ्री नंबर पर जानकारी दे सकते हैं. 18004192211 नंबर जारी किया गया है.
कोरोना को लेकर सभी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

इसे भी पढ़ेंःपत्नी और 15 साल के बेटे की हत्या, Family whatsapp group पर बता फरार हुआ पति

कोरोना को लेकर कई तरीके की गलत जानकारी मिल रही है. बीते 24 घंटो में 76 नए मामले कोरोना के आए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद 280 पहुंच गई है. पिछले एक हफ्ते में 50 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए. जिसको लेकर डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोई भी बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हुआ है. कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील भी जिलाधिकारी ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details