नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पव्वे मिस इंडिया देशी मिश्रित शराब, कई कट्टे ढक्कन, कई कट्टे खाली पव्वे, खाली कैन, ड्रम खाली प्लास्टिक, बोतल खाली एसेन्स (केमिकल), प्लास्टिक की कैन में कई लीटर कलर, ढक्कन सील करने की मशीन, ढक्कन का सील बारकोड फर्जी, किलोग्राम यूरिया और एक कार बरामद हुई है.
मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
हापुड़ और थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे 4 आभियुक्त दीपक पुत्र श्यामलाल, मनीष पुत्र राकेश, कुलदीप पुत्र राम प्रकाश और दीपक पुत्र किशन लाल को थाना क्षेत्र के सी 18 सिग्मा 4 ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.