दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: नवरात्रि में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, प्रशासन ने दिया निर्देश - नोएडा लेटेस्ट न्यूज

नोएडा में नवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन द्वारा 9 दिनों तक मीट की बिक्री पर रोक लगाई गई (meat shops closed in Navratri noida) है जिसे मीट दुकानदारों ने भी स्वीकार किया है. अब नोएडा में यह दुकानें 4 तारीख के बाद ही खोली जाएंगी.

meat shops closed in Navratri noida
meat shops closed in Navratri noida

By

Published : Oct 1, 2022, 2:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नवरात्रिशुरू होने के साथ पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड आ गया है. इस क्रम में जनपद में मीट की सभी दुकानों के खुलने पर नवरात्रि भर के लिए रोक लगा (meat shops closed in Navratri noida) दी गई है. इसलिए 26 सितंबर से लेकर आगामी 4 अक्टूबर तक नोएडा में मीट की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. साथ ही प्रशासन की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी दुकानदार इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस बारे में बात करते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, दुकानों पर बिकने वाले मीट के चलते किसी भी धर्म और त्योहार को आघात न पहुंचे इसलिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय का दुकानदारों ने भी स्वागत किया है और उन्होंने 9 दिनों तक दुकानें बंद रखने का आश्वासन दिया है.

नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश

यह भी पढ़ें-Navratri Special 2022: श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है प्रीत विहार गुफा वाला मंदिर

नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश के संबंध में मीट दुकान के संचालक आले नबी कुरैशी से बात की गई. इसपर उसने कहा कि प्रशासन के निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और हमने 9 दिनों तक मीट की दुकानें न खोलने का निर्णय लिया है. उसने कहा कि बेशक इससे हमारे व्यापार पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन हम लोगों की वजह से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी हो या फिर आपसी सौहार्द बिगड़े. हम पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरीके से पालन करेंगे. इससे पहले सावन में भी प्रशासन द्वारा मीट की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details