नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:43 दिन के लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे ग्रीन जोन में दुकानों को खोलने की परमिशन प्रशासन की तरफ से दी जा रही है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में प्रशासन ने दुकानों को खोलने की परमिशन दे दी है. इसके साथ ही कुछ नियम और शर्तें भी लगाए गए हैं. जिसमें 10 दुकानों के बाद एक दुकान को खोलने की परमिशन दी गई है. जिसके चलते दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.
ग्रेटर नोएडा में जरूरी सेवाओं के अलावा भी खुली कई दुकानें
लॉकडाउन के बाद सूरजपुर कस्बे में प्रशासन ने दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. अब कस्बे में दुकानदार अपनी दुकानों खोल सकेंगे. लेकिन उनको सोशल डिस्टेंस की पूरे तरीके से पालन करना होगा.
सूरजपुर में खुली दुकाने
उनका कहना है लॉकडाउन को 43 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में कस्बे में प्रशासन ने कुछ दुकानदारों को राहत दी है. राशन और मेडिकल स्टोर की दुकानें पहले से ही खुल रही थी. लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, रेडीमेड गारमेंट्स की भी दुकानों को खोलने की परमिशन मिल गई है. जिससे धीरे-धीरे व्यापार पटरी पर आना शुरू हो गया है.