नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 महामारी के चलते गौतमबुद्ध नगर जिला को प्रशासन ने तीन जोन में बांटा है. इसमें प्रशासन ने रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन बनाए हैं. जिला में 40 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिसमें रेड जोन में 17 , ऑरेंज जोन में 13 और ग्रीन जोन में 10 हॉटस्पॉट हैं.
प्रशासन ने तीन जोन में बांटा गौतमबुद्ध नगर जिला क्या है जोन की परिभाषा
बीते 14 दिनों में नए केस मिलने वाले क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है. वही ऑरेंज जोन में 13 हॉटस्पॉट रखे गए हैं. इसमें बीते 14 दिनों में कोई नया केस नही मिलने वाले क्षेत्र को ऑरेंज में घोषित किया गया है. इसके साथ ही ग्रीन जोन में 10 हॉटस्पॉट रखे गए हैं, जिसमें बीते 28 दिनों में कोई नया केस नहीं मिला है. जिले में कुल 40 हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान मास्क पहन कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी लगातार की जा रही निगरानी
जिले को 3 जोन में बांटकर और 40 हॉटस्पॉट बनाकर इन क्षेत्रों पर निगरानी की जा रही है. कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आने वालों व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है. ऐसे लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर ले जाकर जांच की जा रही है. साथ ही जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है.