दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा 400 बेड वाला कोविड अस्पताल तैयार, ACS हेल्थ करेंगे निरीक्षण

नोएडा सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड का कोविड अस्पताल का अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद आज निरीक्षण करेंगे. इस दौरान बैठक में वह कई आवश्यक दिशानिर्देश दे सकते हैं.

additional chief secretary health will inspect noida sector-39 covid hospital
ACS हेल्थ करेंगे नोएडा के कोविड अस्पताल का दौरा

By

Published : Jul 14, 2020, 11:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड का कोविड अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद मंगलवार को इसका निरीक्षण करेंगे.

ACS हेल्थ करेंगे नोएडा के कोविड अस्पताल का दौरा

डॉक्टर्स की समीक्षा बैठक


डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कार्यशैली और तैयारी पर भी समीक्षा करेंगे. पिछले कई दिनों से गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही यहां के सरकारी अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा भी की जाएगी और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे.

टाटा कंपनी की और से निर्माण

बता दें कि अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया. कंपनी की ओर से करीब 17 करोड़ की लागत से अस्पताल में संसाधन जुटाए गए हैं. जहां वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन सुविधा मिलेगी। यह जिले का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा.


ACS हेल्थ अमित मोहन प्रसाद टाटा हॉस्पिटल के दौरा करने के बाद गाजियाबाद रवाना होंगे. गाजियाबाद के भी कई हॉस्पिटल का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details