नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-59 नोएडा में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने डीएम सुहास एल.वाई और सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी सहित स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की है. जिले में बढ़ रहे संक्रिमतों के आकंड़ों को लेकर चिंतित दिखाई दिए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने अधिकारियों को रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
नोएडा: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने की समीक्षा, संक्रमण रोकने को लेकर दिए आदेश - नोएडा कोरोना मरीज
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने नोएडा सेक्टर-59 नोएडा में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. जिसके बाद बताया कि ये कंट्रोल रूम हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसके साथ ही उन्होंने यहां डीएम और सीएमओ सहित अधिकारियों से जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर मीटिंग की.
बता दें कि अगस्त में जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा काफी कम था, लेकिन एक बार फिर से केस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और जरूरी निर्देश दिए गए, ताकि आंकड़ों पर रोक लगाई जा सके.
'त्योहारों पर रहेगी सख्ती'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने त्योहारों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सवाल पर कहा कि गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है. उसको सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन को बताया जा चुका है. अपर मुख्य सचिव ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि हाईटेक सुविधाओं से लैस है. जिसको लेकर जानकारी ली गई है.