नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य गाड़ियों से किसान नेता दिल्ली यूपी गेट की ओर कूच कर हैं. रतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन और एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा ने भी किसानों के धरने का समर्थन किया है. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए जाते, तब तक उनका आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा कि सरकार द्वारा बनाए गए इस किसान विरोधी बिल का लगातार विरोध रहेगा.
ग्रेटर नोएडा: एक्टिव सिटीजन टीम ने दिया किसान आंदोलन को दिया समर्थन - दिल्ली यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध
भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन और एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा ने भारतीय किसान यूनियन संगठन के धरने का समर्थन किया है.
एक्टिव सिटीजन टीम
इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह ने कहा जब तक तीनों अध्यादेश वापस नहीं होते या सरकार एमएसपी प्राइस पर कानून नहीं बनाती, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. इसी को लेकर किसान नेता पवन खटाना, सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, सरदार गुरुचरण सिंह, सुनील प्रधान, गजेंद्र नागर, सुंदर खटाना, अनिल खटाना, संदीप खटाना, धर्मपाल स्वामी, सचिन नागर, इंदरजीत कसाना, पवन नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में समर्थन दिया.