दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: एक्टिव सिटीजन टीम ने दिया किसान आंदोलन को दिया समर्थन

भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन और एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा ने भारतीय किसान यूनियन संगठन के धरने का समर्थन किया है.

Active Citizen team gave support to farmers against central government
एक्टिव सिटीजन टीम

By

Published : Dec 2, 2020, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य गाड़ियों से किसान नेता दिल्ली यूपी गेट की ओर कूच कर हैं. रतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन और एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा ने भी किसानों के धरने का समर्थन किया है. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा तीनों अध्यादेश वापस नहीं लिए जाते, तब तक उनका आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा कि सरकार द्वारा बनाए गए इस किसान विरोधी बिल का लगातार विरोध रहेगा.

एक्टिव सिटीजन टीम ने दिया किसानों को अपना समर्थन

इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह ने कहा जब तक तीनों अध्यादेश वापस नहीं होते या सरकार एमएसपी प्राइस पर कानून नहीं बनाती, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. इसी को लेकर किसान नेता पवन खटाना, सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, सरदार गुरुचरण सिंह, सुनील प्रधान, गजेंद्र नागर, सुंदर खटाना, अनिल खटाना, संदीप खटाना, धर्मपाल स्वामी, सचिन नागर, इंदरजीत कसाना, पवन नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details