नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन में जरुरतमंदों, गरीबों व बेसहारों को प्रशासन व समाजसेवी भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन पशु-पक्षी व जानवर भोजन के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं. जिसे देखते हुए नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम पक्षियों व जानवरों को भोजन करा रही हैं.
एक्टिव सिटीजन टीम खिला रही पशुओं को खाना सुबह-शाम खिलाया जा रहा खाना
लोगों के घरों में रहने के कारण और बाजारों के बंद होने से इन जानवरों को खाना नहीं मिल पा रहा था. इसके लिए ये टीम लगातार गायों, कुत्तों व पशु पक्षियों के लिए भोजन उपलब्ध करा रही हैं. कुत्तों के लिए रोटियां बनाई जा रही है. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी का कहना है कि जीवों का प्रेम ही इनको निरंतर सेवा की शक्ति प्रदान करता है.
लोगों से किया निवेदन
उन्होंने सभी शहरवासियों से निवेदन किया है कि अपने आसपास रहने वाले लोगों और बेजुबान जीवों की जितनी संभव हो सके उतनी सेवा करें. टीम से हरेन्द्र भाटी, विजेंदर भाटी, सुनील प्रधान, कमल सचदेवा, रेखा गुर्ज़र, सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, राहुल नंबरदार लगातार इस सेवा को लॉकडाउन के पहले दिन से ही कर रहे हैं.