नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:इस बार पितृ पक्ष 2 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. इसको लेकर श्राद्ध में पितरों को खुश करने के लिए लोग बेजुबान जानवरों को खाना खिलाते हैं. ऐसे में ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम को लोग श्राद्ध में जानवरों को भोजन कराने के लिए खाना देते हैं.
ग्रेटर नोएडा में बेजुबान जानवरों को रोजाना सुबह-शाम भोजन कराने का नियम एक्टिव सिटीजन टीम ने बना लिया है. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि इन दिनों श्राद्ध का समय चल रहा है, तो लोग उन्हें फोन कर अपने पित्तरों को खुश करने के लिए आर्थिक मदद के तौर पर पैसे देते हैं. जिससे वह बेजुबान जानवरों को फल, दूध समेत कई खाने का सामान खरीद कर जानवरों को देते हैं. जिससे जिनके घर में पितरों का पूजन होता है, वह भी खुश होते हैं क्योंकि उनके द्वारा दी गई आर्थिक मदद सीधे जानवरों तक पहुंचती है. इसी एक पुण्य का काम माना जाता है.
जन्मदिन पर भी लोग खुद खिलाते भोजन
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि उनके द्वारा लॉकडाउन के बाद से लगातार बेजुबान जानवर जैसे कुत्ते, बंदर और गायों को सुबह-शाम भोजन कराया जाता हैं. कुत्तों के लिए दूध गाय के लिए चारा और बंदरों को केला, चना आदि देते हैं. ग्रेटर नोएडा में अगर किसी का जन्मदिन होता है, तो वह एक्टिव सिटीजन टीम को पैसे से मदद करते हैं या फिर कुछ सामान खरीद कर उनके साथ जानवरों को खाना बांटने जाते हैं.