नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 2 इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें PCR पर तैनात पुलिसकर्मी दूध की डेयरी से दूध की थैली चोरी करते हुए दिखे थे. इस पर फेस 2 के थाना प्रभारी ने अधिकारियों को दोनों PCR कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी. इस पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों ही पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
नोएडा: वायरल वीडियो वाले पुलिसकर्मियों के नाम आए सामने, हुए लाइन हाजिर - Noida Crime News
नोएडा की एक्सप्रेस चौकी गेझा पर PCR-52 की तैनात होती है. इसमें तैनात पुलिसकर्मी रविवार की सुबह एक दूध की डेयरी से दूध की थैली चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. इस मामले में दोनों को लाइन हाजिर किया गया.
दो पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
दरअसल नोएडा की एक्सप्रेस चौकी गेझा पर PCR 52 की तैनात होती है. इसमें तैनात पुलिसकर्मी रविवार की सुबह एक दूध की डेयरी से दूध की थैली चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. थाना प्रभारी फेस 2 फरमूद अली पुंडीर के मुताबिक, अधिकारियों को इस पूरे मामले की रिपोर्ट दी गई.
पुलिसकर्मियों के वायरल वीडियो को अधिकारियों ने संज्ञान में ले लिया. और दोनों ही पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है. लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में सुशील कुमार और कल्याण सिंह हैं.