गौतमबुद्ध नगर: प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, चौराहों पर पुलिस का पहरा - गौतमबुद्ध नगर में वाहनों की जांच
गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रदूषण फैलान वाले वाहन चालकों के खिलाफ कमिश्नर की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिनके द्वारा भी प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.
Action against vehicles causing pollution in Gautam Buddha Nagar
नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार प्रदूषण की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में कमिश्नर की टीम प्रदूषण फैला रहे वाहन चालकों का चालान कर रही है. बता दें कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिनके द्वारा भी प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. जिसके तहत चौराहों पर पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर उनके पाॅल्यूशन की जांच करने में लगे हुए हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे वाहन चालक जिनके द्वारा जनपद में वायु प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रही है, उनके विरुद्ध विशेष अभियान संचालित करते हुए कार्रवाई की जाए. सभी चौराहों पर प्रदूषण के संबंध में विशेष जांच करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है. नोएडा के कई चौराहों पर पुलिस ने वाहनों को चेक किया और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.
पुलिस कमिश्नर का आह्वान
वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा आम जनता से आह्वान किया गया है कि जनपद में सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहनों के प्रदूषण जांच आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें.