दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बगैर लाइसेंस विदेशी कुत्ते बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, NGO ने दी थी शिकायत

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने बगैर लाइसेंस विदेशी कुत्ते बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी का कहना है कि ये उसका पालतू डॉगी है.

NGO gave complaint
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बीटा 2 थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर बिना लाइसेंस साइबेरियन हस्की और शिट्जू ब्रीड के पप्पी को रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि बगैर लाइसेंस उसने डॉग पप्पी को रखा था.

आरोपी गिरफ्तार


'40 हजार में की खरीद'
आरोपी का कहना है कि वह डॉग फूड पेडीगिरी दुकान में काम करता है. वो पप्पी दिल्ली से पालने के लिए लाया था. इसके लिए उसने 40 हजार कीमत चुकाई है. मतलब 40 हजार रुपये में उसने इसकी खरीद की है.


NGO ने दी थी शिकायत
दरअसल साइबेरियन हस्की और शिट्जू ब्रीड के पप्पी को पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. अगर कोई इन्हे ऐसे ही रखता है तो ये जुर्म है. पीपल फॉर एनिमल संस्था ने पुलिस को सूचना दी कि स्वर्ण नगरी स्थित एक पैटागिरि बेचने वाली दुकान में विदेशी पिल्ले बेचे जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.


'PCA एक्ट का उल्लंघन'
पीपल फॉर एनिमल संस्था संस्था चलाने वाली कावेरी राना भारद्वाज ने बताया कि 60 दिन से कम 25 से 28 दिन के पिल्ले अंडर द टेबल इलीगल तरीके से बेचे जा रहे थे. इम्पोर्टेन्ट बीट्स के साइबेरियन हस्की ब्ल्यू आई सहित शिट्जू पप्पी ये दोनों पप्पी बिना मां के बरामद हुए हैं. इन्हें ऐसे रखना पीसीए एक्ट 1960 का उल्लंघन है. साइबेरियन हस्की को माइनस टेम्प्रेचर में रखा जाता है जबकि शिटजू टॉय पप्पी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details