दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नोएडा से होने वाला था फरार - पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में की कार्रवाई

नोएडा के ममूरा इलाके से एक नाबालिग को अगवा करके रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्रूखाबाद निवासी आरोपी अर्जुन सिंह नोएडा से फरार होने की फिराक में था.

accused-of-raping-minor-arrested-was-about-to-abscond-from-noida
नाबालिग को अगवा करके रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

By

Published : Nov 5, 2021, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के ममूरा में एक नाबालिग बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. लड़की के गायब होने की शिकायत उसकी बहन ने फेज-3 थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस लगातार इस मामले की तफ्तीश कर रही थी.

शुक्रवार को करीब एक हफ्ते बाद आरोपी को पुलिस ने सेक्टर-62 स्थित गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी नोएडा से फरार होने की फिराक में था. पुलिस ने फर्रूखाबाद के सराय थाने के बरखीरिया गांव का रहने वाला है. आरोपी अर्जुन सिंह के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ ही कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़ें :साली का अपहरण कर किया था रेप, आरोपी जीजा 2 साल बाद गिरफ्तार
नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया, कि 30 अक्टूबर को पीड़िता की बहन ने अभियुक्त के विरुद्ध बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी. जिसके आधार पर IPC की धारा 363/366 के तहत केस पंजीकृत किया गया था. जिसमें विवेचना के दौरान IPC की धारा 376 व 3/4 पॉक्सो एक्ट जोड़ दिया गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details