नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी बदमाश को सेक्टर 94 के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया बदमाश सोनू बावरिया उर्फ कपूर सिंह उर्फ अंधा है. इसके पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा, कार और मोबाइल फोन बरामद किया है. सोनू बावरिया लखनऊ में लूट और हत्या के मामले में वांछित था, और वही से 50 हजार का ईनाम घोषित था.
ढ़ाई किलो गांजे के साथ पकड़ा गया फरार 'हत्यारा' सोनू बावरिया - एसटीएफ नोयडा
यह बदमाश पिछले लंबे समय से पुलिस के राडार पर था. सोनू बावरिया नाम का यह बदमाश 2018 में लखनऊ से गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर 10 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहा था.
गैस एजेंसी कैशियर की कर चुका है हत्या
यह बदमाश पिछले लंबे समय से पुलिस के राडार पर था. सोनू बावरिया नाम का यह बदमाश 2018 में लखनऊ से गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर 10 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहा था. लखनऊ पुलिस ने इसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था, लेकिन पिछले कई महीने से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था और आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा गया.
सिर पर था 50 हजार रुपए का इनाम
एसटीएफ के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि सोनू बावरिया 2018 में लखनऊ में गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या की थी और 10 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गया था. तब से इसकी तलाश लखनऊ के साथ ही उत्तर प्रदेश की पुलिस भी कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.