एटीएम क्लोन बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार - एटीएम क्लोन से ठगी करने वाला गिरफ्तार
एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों की एटीएम और 50,000 से अधिक नकदी बरामद किये हैं.
नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने ठग को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली/नोएडा:अगर आप एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि जिस मशीन से पैसा निकाल रहे हैं उस मशीन में आप के कार्ड का क्लोन बनाने की मशीन पहले से ही लगी हो. इस तरह का एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 में आया है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपी के पास से 50,000 से अधिक नकदी, 36 एटीएम विभिन्न बैंकों के और गाड़ी बरामद की गई है. वहीं इसके साथी और मास्टरमाइंड की तलाश अभी पुलिस कर रही है.
एटीएम क्लोन बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक साथी अरमान है, जो बटला हाउस दिल्ली में रहता है. वह एटीएम के अंदर एक मशीन लगा देता है, जहां पर एटीएम कार्ड लगाते ही एटीएम कार्ड का ब्लैक स्ट्रीप व सीवीवी नंबर स्कैन हो जाता है. जहां पर पिन डालते हैं वहां एक छोटा कैमरा लगाता है, जिससे अरमान एटीएम का नंबर व सीवीवी नंबर व पासवर्ड जान लेता है और दूसरा एटीएम जनरेट कर क्लोन बनाकर उसे दे देता है और पासवर्ड मुझे वाट्सएप पर भेजता है.
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक साथी अरमान है, जो बटला हाउस दिल्ली में रहता है. वह एटीएम के अंदर एक मशीन लगा देता है, जहां पर एटीएम कार्ड लगाते ही एटीएम कार्ड का ब्लैक स्ट्रीप व सीवीवी नंबर स्कैन हो जाता है. जहां पर पिन डालते हैं वहां एक छोटा कैमरा लगाता है, जिससे अरमान एटीएम का नंबर व सीवीवी नंबर व पासवर्ड जान लेता है और दूसरा एटीएम जनरेट कर क्लोन बनाकर उसे दे देता है और पासवर्ड मुझे वाट्सएप पर भेजता है.
एटीएम क्लोन बनाने वाले के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम
एटीएम क्लोज कर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाली गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम राजेश यस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर निवासी है. वहीं इसका साथी जो अभी फरार है. वह बटला हाउस दिल्ली के आसपास रहता है, जिसका नाम अरमान है. इन्होने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही मास्टरमाइंड और फरार आरोपी अरमान की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी, जिसके बाद अन्य कई घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है.