दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ठगी मामले में जेल में बंद माता-पिता से मिलने पहुंचा मुख्य आराेपी गिरफ्तार - नाेएडा फर्जी कंपनी खोलकर धोखाधड़ी का आराेपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने GOWAY कम्पनी खोलकर जनता के लोगों से करोड़ाें रुपयों की धोखाधडी करने वाले गैंग का एक वांछित सदस्य गिरफ्तार किया गया है. गैंग का एक वांछित अभियुक्त कुनाल सैन पुत्र अनिल सैन निवासी डी-70 द्वितीय तल साउथ सिटी सेक्टर 49 गुरूग्राम को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के बाहर से गिरफ्तार किया गया.

ठगी मामले
ठगी मामले

By

Published : Apr 23, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने GOWAY कम्पनी खोलकर जनता के लोगों से करोड़ाें रुपयों की धोखाधडी करने वाले गैंग का एक वांछित सदस्य गिरफ्तार किया गया है. गैंग का एक वांछित अभियुक्त कुनाल सैन पुत्र अनिल सैन निवासी डी-70 द्वितीय तल साउथ सिटी सेक्टर 49 गुरूग्राम को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के बाहर से गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी कथित रूप से अपने माता पिता के साथ मिलकर अब तक करीब तीन हजार लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किया था. जिसके ऊपर पुलिस गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई करने जा रही है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर है. अपने माता-पिता के साथ मिलकर GNS प्लाजा साइट-4 ग्रेटर नोएडा में M/S KDM ENTERPRIESE के नाम PROPRITORSHIP फर्म GOWAY इंडिया के नाम से एक प्लान चलाया हुआ था. जिसमें ये लोगो से 62000 रुपये की I.D. लगवाकर एवं उनके लिए मासिक किश्त के जरिए डबल AMOUNT वापस करने के लिए कह कर हजारों लोगों से करोड़ाें रुपये इकट्ठा कर 15 जून 2019 की रात को आफिस का ताला लगाकर भाग गये थे. जिस पर लोगों ने अभियुक्तों के विरूद्ध अपने अपने साथ हुयी धोखाधडी के सम्बन्ध में अलग- 2 मुकदमे थाना बीटा -2 व अन्य थानों में दर्ज कराये थे.

ठगी का आराेपी गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंःऔद्योगिक भूखंड आवंटन में गड़बड़ी के आराेप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD सस्पेंड

पूर्व में अभियुक्त अनिल सेन व मीनू सेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जो कि वर्तमान में जिला जेल में बंद हैं. अभियुक्त वर्ष 2019 से पुलिस से बचकर मुंबई में छिपकर रह रहा था. शुक्रवार को अभियुक्त कुनाल अपने माता पिता से मिलने जेल पर आया था. सूचना पर जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 2003 से अपने परिवार के माता पिता के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहा था. आरोपी के माता-पिता जहां पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं वही यह 3 साल से फरार चल रहा था. अब जाकर गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि इस गैंग के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details