नोएडा:सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान एक ठेले वाले ने एक हेड कांस्टेबल के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस मामले में आरोपी ठेले वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-94 के पास से कहीं जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. अपने आप को चारों ओर से घिरा देखकर ठेले वाले ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो ठेली वाले के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-30 जिला अस्पताल भेज दिया. उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें:सिविल डिफेंस में काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत, बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप