दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑनलाइन ऐप के जरिए लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाईन ऐप के माध्यम से लूट करने वाले गिरफ्तार
ऑनलाईन ऐप के माध्यम से लूट करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2022, 2:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस ने एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोगों को नशीला पदार्थ देकर वारदात करने वाली दो औरतों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से एनसीआर क्षेत्र के नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में ग्राहकों से सम्पर्क कर नशीला पदार्थ देते थे, जिसके बाद बेहोश होने पर ग्राहकों के जेवर, नकदी और कार आदि सामान लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली के लेबर चौक के पास भंगेल से गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों द्वारा कुछ दिन पूर्व केमिकल फैक्ट्री के मालिक को भी नशीला पदार्थ देने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें केमिकल फैक्ट्री के मालिक की मौत हो गई थी.

ऑनलाईन ऐप के माध्यम से लूट करने वाले गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का सिक्का वजनी करीब 34.34 ग्राम (कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये), 2 चांदी के ग्लास, चांदी का सिक्का, वायरलेस स्पीकर ब्लूटूथ, आर्टिफिशियल सामान, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के 10 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, अन्य कागजात और 4 मोबाइल के सम्बन्धित मुकदमा धारा 380 आईपीसी थाना सेक्टर-113, नोएडा तथा 60 नींद की गोलियां, एक पुड़िया में पिसा हुआ पाउडर तथा कुल 4200 रुपये नकद बरामद हुए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details