नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त दर्दनाक सड़क हादसा होने से कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस दौरान कार की छत और गेट को काटकर घायल और शवों को बाहर निकाला गया. घंटों मशक्कत के बाद शवों और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे में घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं 1 की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग शादी समारोह से अपने घर जा रहे थे, तभी गाड़ी की रफ्तार पर काबू ना पाने से बीटा टू कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट के पास ये घटना हुई.
यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 4 की मौत, 1 घायल
आज सुबह थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत आगरा से नोएडा आने वाली लेन एक्सप्रेसवे पर एचपी पेट्रोल पंप के पास जीरो प्वाइंट से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले रोडवेज बस के पीछे कार ने टक्कर मार दी. जिसमें बैठे 5 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसको थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. मृतकों का पंचायत नामा भर वास्ते ’पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. मृतक की पहचान आशीष चौहान, आलोक कुमार गुप्ता, मणिगंदन मायकन देवकर, फिरोज के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान प्रिंस पाल के रूप में हुई है.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सड़क हादसे के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल और मरने वालों को गाड़ी से बाहर निकाला. मरने वालों का जहां पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है, वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है, परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.