नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कश्मीरी गेट से सीतामढ़ी जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. पुलिस के अनुसार करीब 45 लोग इस बस में सवार थे, जिनमें से 12 लोगों को काफी चोट लगी है, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हादसों का एक्सप्रेस-वे: यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 लोग घायल - noida expressway
नोएडा एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं.
सड़क हादसा etv bharat
तेज रफ्तार की वजह से पलटी बस
नोएडा में लगातार डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद हादसे सामने आ रहे है. बताया जा रहा है कि बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा गई और स्पीड तेज होने के चलते पलट गई.
फिलहाल पुलिस बस के ड्राइवर की तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कर रही है.