नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक से नोएडा की तरफ आ रही तेज रफ्तार दो रोडवेज बस में जबरदस्त भिड़ंत हुई. जिसमें एक बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा भयानक तब और हो गया जब पीछे से आ रही सैंट्रो भी बस से भिड़ गई.
नोएडा: एक्सप्रेस-वे पर दो सरकारी बसों में भयानक टक्कर ड्राईवर गंभीर रुप से घायल
बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं लेकिन बस ड्राइवर को बस का दरवाजा काट कर निकाला गया. जिसके बाद ड्राइवर को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे के चलते यहां पर जाम लग गया, जिससे काफी देर तक वाहन चालक फंसे रहे. यातायात पुलिस ट्रैफिक ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया.
जानिए पूरा हादसा
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि रोड़वेज की बस अलीगढ़ से नोएडा आ रही थी. ड्राईवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. जब बस सेक्टर 128 के पास पहुंची उस समय रोड़वेज की आगे चल रही बस से आगे निकलने की होड़ में असंतुलित हो गया और आगे वाली बस में जोरदार टक्कर मार दी.
इस दौरान बस के पीछे आ रही एक सैंट्रो भी बस से भीड़ गई. इस एक्सिडेंट के बाद चीख पुकार मच गई. हादसा भयानक था लेकिन सभी यात्री और कार चालक सुरक्षित बच गए कुछ लोगों को हलकी फुलकी चोटें आई, लेकिन अलीगढ़ से आ रही रोड़वेज की बस का ड्राईवर बस में फंस गया. बस का दरवाजा काट कर ड्राइवर को निकाला गया और उसे गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.