दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्नी के साथ छुट्टी मनाने जा रहे थे स्विटजरलैंड, बीच रास्ते में गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला - detained for matching face of a Noida businessman

ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर निवासी एक कारोबारी पत्नी संग छुट्टी मनाने स्विटजरलैंड जा रहा था. फ्लाइट बीच में आबूधाबी एयरपोर्ट पर रुकी, लेकिन एयरपोर्ट पुलिस ने उसकी शक्ल किसी अपराधी से मिलने के बाद हिरासत में (detained for matching face of a Noida businessman) ले लिया और उसकी पत्नी को वहां से भारत डिपोर्ट कर दिया. पत्नी ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडासे पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड घूमने जाना एक कारोबारी को महंगा पड़ गया. दरअसल, प्रवीण शर्मा पत्नी के साथ छुट्टी मनाने स्विटजरलैंड जा रहे थे लेकिन आबूधाबी एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में (detained for matching face of a Noida businessman) ले लिया.

पुलिस का कहना है कि प्रवीण की शक्ल एक ऐसे अपराधी से मिल रही है जिसकी तलाश आबू धाबी पुलिस लंबे समय से कर रही है. कारोबारी की पत्नी ने इस संबंध में नोएडा जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार, विदेश मंत्रालय और आबू धाबी में भारतीय दूतावास से मदद मांगी है.

दरसअल, ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव की रहने वाली उषा शर्मा ने बताया कि पति प्रवीण कुमार सीमेंट और स्टील का कारोबार करते हैं. सीमेंट कंपनी ने दोनों पति-पत्नी को स्विट्जरलैंड के टूर पर भेजा था. दोनों थॉमस कुक टूअर्स लिमिटेड के जरिए 12 अक्टूबर को दिल्ली से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए थे.

नोएडा का कारोबारी आबूधाबी पुलिस की हिरासत में

एतिहाद एयरवेज के हवाई जहाज से प्रवीण और उषा शर्मा को स्विट्जरलैंड जाना था. यह फ्लाइट बीच में आबू धाबी एयरपोर्ट पर रुकी. इन लोगों को आबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्विट्जरलैंड के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी. तभी आबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को रोक लिया. उनसे कहा गया कि आपकी शक्ल एक अपराधी से मिलती है. प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा को अबू धाबी से भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया गया.

मेरे पति कभी नहीं गए आबू धाबीःउषा शर्मा का कहना है कि पति प्रवीण का किसी अपराधी से कोई लेना-देना नहीं है. प्रवीण के खिलाफ कहीं कोई आपराधिक मुकदमा भी नहीं चल रहा है. वह सीधे साधे और सामान्य कारोबारी हैं. अबू धाबी पुलिस को गलतफहमी हुई है. उनके पति को गलत ढंग से बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने बताया कि उनके पति कभी भी आबू धाबी नहीं गए हैं.

डीएम बोले आबूधाबी पुलिस को है गलतफहमीःडीएम सुहास एलवाई ने बताया कि आबूधाबी पुलिस को कोई गलतफहमी हुई है. यह गलत पहचान का मामला है. प्रवीण शर्मा का किसी आपराधिक घटना से कोई सरोकार नहीं है. उनके पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य तमाम दस्तावेजों की जांच करवा ली गई है. अब यह सारी जानकारी आबू धाबी में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को भेजी गई है. मुझे उम्मीद है कि जल्द प्रवीण शर्मा को आबू धाबी से भारत वापस भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड के इशारे पर बिजनेसमैन की हत्या करने पहुंचे थे दिल्ली

48 घंटे से प्रवीण से नहीं हुआ संपर्कःवहीं, प्रवीण शर्मा के परिजन इस घटना को लेकर बेहद परेशान हैं. दरअसल, पिछले 48 घंटे से परिवार के सदस्यों का प्रवीण शर्मा से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. वह आबू धाबी में किस हालत में हैं, किसी को कोई जानकारी नहीं है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details