नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडासे पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड घूमने जाना एक कारोबारी को महंगा पड़ गया. दरअसल, प्रवीण शर्मा पत्नी के साथ छुट्टी मनाने स्विटजरलैंड जा रहे थे लेकिन आबूधाबी एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में (detained for matching face of a Noida businessman) ले लिया.
पुलिस का कहना है कि प्रवीण की शक्ल एक ऐसे अपराधी से मिल रही है जिसकी तलाश आबू धाबी पुलिस लंबे समय से कर रही है. कारोबारी की पत्नी ने इस संबंध में नोएडा जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार, विदेश मंत्रालय और आबू धाबी में भारतीय दूतावास से मदद मांगी है.
दरसअल, ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव की रहने वाली उषा शर्मा ने बताया कि पति प्रवीण कुमार सीमेंट और स्टील का कारोबार करते हैं. सीमेंट कंपनी ने दोनों पति-पत्नी को स्विट्जरलैंड के टूर पर भेजा था. दोनों थॉमस कुक टूअर्स लिमिटेड के जरिए 12 अक्टूबर को दिल्ली से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए थे.
एतिहाद एयरवेज के हवाई जहाज से प्रवीण और उषा शर्मा को स्विट्जरलैंड जाना था. यह फ्लाइट बीच में आबू धाबी एयरपोर्ट पर रुकी. इन लोगों को आबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्विट्जरलैंड के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी. तभी आबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को रोक लिया. उनसे कहा गया कि आपकी शक्ल एक अपराधी से मिलती है. प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा को अबू धाबी से भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया गया.