नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:बीते 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी प्रभारी को बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में दनकौर पुलिस द्वारा एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वही दूसरा फरार चल रहा था. जिसकी आज बीटा-2 थाना पुलिस से मुठभेड़ हुई. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी पर गैंगस्टर समेत एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं.
सब इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार - सब इंस्पेक्टर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी प्रभारी को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसमें से एक फरार अपराधी को आज बीटा-2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
absconding accused who opened fire on the sub-inspector arrested
यह भी पढ़ें -बदमाशाें काे बिना आईडी सिम बेचने वाला बीएसएफ जवान का बेटा गिरफ्तार
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को थाना दनकौर क्षेत्र के तहत चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक अंकुर चौधरी को बदमाश ने गोली मार कर घायल कर दिया था. उस घटना में शामिल बदमाश के एक अन्य साथी को थाना दनकौर पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है. घायल बदमाश के ऊपर चोरी/लूट, गैंगस्टर समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है. बदमाश के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है.