नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: शिक्षक दिवस के अवसर पर AAP कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों की बिगड़ी हालत व आर्थिक तंगी के मद्देनजर उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. साथ ही उनके द्वारा मांग की गई कि शिक्षकों को अविलंब मासिक आधार पर एक सुनिश्चित राशि दी जाए, ताकि उनके परिवार का आसानी से भरण पोषण हो सके. यह भी कहा गया कि यह आर्थिक सहायता तब तक दी जाए जब तक हालत सामान्य नहीं हो जाते.
शिक्षक दिवस: 'आप' कार्यकर्ताओं ने किया प्रोटेस्ट, DC को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - delhi ncr news
शिक्षक दिवस के अवसर पर AAP कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों की बिगड़ी हालत व आर्थिक तंगी के मद्देनजर उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.
अबिलंब शिक्षकों को दिया जाए भत्ता
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के बाद से ही शिक्षकों की सैलरी नहीं दी जा रही है. वहीं शिक्षक अब हताश और निराश होकर आत्महत्या करने लगे हैं. इसी के चलते आज एमएलसी प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के सदस्य प्रो. अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल चेची, यूथ विंग अध्यक्ष राहुल सेठ, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ आदित्य भाटी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष दिलदार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.