2020 में AAP लड़ेगी पंचायत चुनाव: यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
यूपी अध्यक्ष ने बताया कि बुनियादी सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के अंदर चिकित्सा, शिक्षक बदहाली के दौर से गुजर रहा और खराब कानून व्यवस्था है इन सारे सवालों को लेकर हमने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उत्तर प्रदेश के अंदर हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जन आंदोलन कर सकते हैं.
डिजाइन फोटो
नई दिल्ली/नोएडा: आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह नोएडा पहुंचे. यूपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. उन्होंने पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जोड़ने की अपील की.
यूपी अध्यक्ष ने बताया कि बुनियादी सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के अंदर चिकित्सा, शिक्षक बदहाली के दौर से गुजर रहा और खराब कानून व्यवस्था है इन सारे सवालों को लेकर हमने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उत्तर प्रदेश के अंदर हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जन आंदोलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी सदस्य अभियान चलाया जा रहा है. उस सदस्य अभियान की समीक्षा करने आए हैं आम आदमी पार्टी का प्रत्येक विधानसभा में 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है. उत्तर प्रदेश में 2020 में आप पंचायती चुनाव पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.
रिपोर्टर सवाल: पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है?
आम आदमी पार्टी 2020 में जो पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी पंचायत चुनाव की सभी सीटों पर लड़ेंगे हम उससे पहले अपने संगठन को मजबूत करेंगे और उत्तर प्रदेश जनता को एक राजनीतिक विकल्प देंगे.
रिपोर्टर सवाल: किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे?
उत्तर प्रदेश में जो खराब कानून व्यवस्था, चिकित्सा, शिक्षा बदहाली, स्वास्थ्य विभाग में मशीन खराब है. योगी सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर बच्चों को नमक रोटी खिलाया जा रहा है. बुनियादी सवालों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.