नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगरमेंआम आदमी पार्टी नेदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पदयात्रा निकाली. दादरी में आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई पदयात्रा में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर देश में महगाई बढ़ाई है. सरकार ने आटा, दाल व दूध जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया है. पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी सरकार के इस दमनकारी फैसले ने हिला कर रख दिया है. उन्होंने ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से लोग परेशान हैं.
पदयात्रा के दौरान दादरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय चेची ने कहा कि डॉलर की कीमत 80 रुपए के बराबर हैं. इसका फायदा चंद पूंजीपति और भ्रष्टाचारियों को पहुंचेगा. जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैंं. वहीं, देश में इससे आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी, क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होगी और महंगाई बढ़ती जाएगी.