नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के शो विंडो नोएडा में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से अभियान की शुरुआत की गई.
अभियान में CM केजरीवाल के कामों से प्रभावित लोगों ने सदस्यता ली. अभियान के दौरान यूपी के पंचायती चुनाव लड़ने की बात कही गई है.
पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यूपी में शुरू किया सदस्यता अभियान 'जनता तक पहुंचाएंगे योगी सरकार की गलत नीतियां'
यूपी में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. योगी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में पदाधिकारी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.
'पार्टी को यूपी में मजबूत करना है मकसद'
नोएडा महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने ईटीवी भारत के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामों को लेकर जाएगी.
पार्टी को यूपी में मजबूत करने का मकसद है. पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और पार्टी 2022 चुनाव की तैयारी कर रही है.
'जनता को सुख-सुविधा क्यों नहीं दे रही योगी सरकार'
नोएडा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजली के भाव आसमान छू रहे हैं. वहीं बगल के राज्य दिल्ली में बिजली 200 यूनिट तक मुफ्त है. 24 घंटे बिजली आती है और शिक्षा व्यवस्था में भी आमूलचूल परिवर्तन किया गया है.
ऐसे में योगी सरकार जनता को सुख-सुविधा क्यों नहीं दे रही है. दिल्ली में कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते जनता ने उसे उखाड़ फेंका. इसी तरह योगी सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच ले जाएंगे और 2022 में योगी सरकार को हटाएंगे.