दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पंचायती चुनाव को लेकर AAP ने कसी कमर, लोगों से संवाद शुरू - नोएडा पंचायती चुनाव को लेकर AAP ने किया संवाद शुरू

नोएडा में आगामी पंचायती चुनावों को देखते हुए AAP ने कमर कस ली है. पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर लोगों से संवाद कर रहे हैं. साथ ही लोगों से पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने की अपील कर रहे हैं.

AAP started communicating with people
आप ने लोगों से किया संवाद शुरू

By

Published : Feb 12, 2021, 12:01 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आम आदमी पार्टी के पंचायती चुनाव के चुनावी रण में उतरने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक और गौतमबुद्धनगर के पंचायत चुनाव प्रभारी मदनलाल ने जेवर क्षेत्र के वार्डो में पड़ने वालो गांवों का दौरा किया. यहां लोगों से जनसंवाद कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

"पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरू"
विधायक मदनलाल ने इस दौरान चचूरा, मारहरा और कलुपूरा के लोगों से संवाद किया. उन्होंने दिल्ली मॉडल के बारे में लोगों को बताया और समस्या भी जानी. जनसंवाद कार्यक्रमों में बहुजन समाज पार्टी जेवर के पूर्व अध्यक्ष पप्पू प्रधान, मारहरा गांव के धर्मेंद्र ने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ली. जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पार्टी का विस्तार हो रहा है. लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की.

काफी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
जिला महासचिव और पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रमों में जेवर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान, उपाध्यक्ष प्रेम प्रधान, सचिव कपिल त्यागी, हर्षित श्रीवास्तव, पूनम प्रधान आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details