दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: NCT एक्ट में संशोधन के खिलाफ AAP ने किया विरोध प्रदर्शन

एनसीटी एक्ट में संशोधन को लेकर आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच टकराव एक बार फिर सामने आया है. इसी क्रम में नोएडा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

aap protests against amendment in NCT Act
AAP का NCT एक्ट में संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 17, 2021, 4:32 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच चल रही तकरार अब नोएडा पहुंच गई है. एलजी की शक्तियों में संशोधन को लेकर नोएडा में आम आदमी पार्टी ने सेक्टर-19 में सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार का रवैया जनविरोधी और तानाशाही है, जिसके खिलाफ आप देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें :आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सदन में की वेतन बढ़ाने की मांग, बोले- घर चलाना हो रहा मुश्किल

केंद्र सरकार के NCT संशोधन का विरोध

गौतमबुद्ध नगर की आप प्रभारी और प्रदेश सचिव मीनाक्षी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के अधिकारों का लगातार हनन कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद प्रदेश में सभी इकाइयां विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. केंद्र सरकार दिल्ली की जनता के अधिकारों का हनन कर रही है, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :लोकसभा में पास हुआ अनधिकृत कॉलोनी बिल, AAP ने कहा: उम्मीद है दूर होगी अड़चन

नहीं होने देंगे NCT में संशोधन

गौतमबुद्ध नगर के आम आदमी पार्टी के महासचिव संजीव निगम ने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी नीतियों के लिए जानी जाती है. पहले किसान बिल और अब दिल्ली में एनसीटी में संशोधन किया जा रहा है. ताकि दिल्ली की शक्ति केंद्र के नुमाइंदे एलजी के पास रहे. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में भाजपा ने सरकार नहीं बना पाई है, जिसके कारण भाजपा नए-नए पत्रे चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details