दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: PM की नीतियों के खिलाफ AAP ने किया विरोध, 'चीन एप फंड वापस हो' - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नीतियों को दोगली नीति करार दिया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ देश के जवान LAC पर शहीद हो रहे हैं. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी कंपनियों से पीएम केयर फंड में पैसा ले रहे हैं.

AAP Party workers protest against central government in noida
PM की नीतियों का AAP ने किया विरोध

By

Published : Jul 1, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतबुद्ध नगर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन एप संचालकों से लिए गए चंदे पर केंद्र सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 18 में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नीतियों को दोगली नीति करार दिया है.

PM की नीतियों का AAP ने किया विरोध

कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ देश के जवान LAC पर शहीद हो रहे हैं. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी कंपनियों से पीएम केयर फंड में पैसा ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती हैं और चीनी कंपनियों से लिए गए फंड को केंद्र सरकार वापस करें इसकी मांग करती है.



'चीनी कंपनियों से लिया चंदा वापस हो'

गौतबुद्ध नगर आप आदमी पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि केंद्र सरकार की दोगली नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों से चंदा ले रहे और दूसरी तरफ देश के जवान चीनी सैनिकों से लड़कर शहीद हो रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी कंपनियों से लिए गए संडे को वापस करें.


जहां एक तरफ देश भर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पार्टी आलाकमान के निर्देशों पर बढ़े हुए पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चीनी कंपनी से लिए फंड के विरोध में प्रदर्शन किया और कहा कि प्रदेश नेतृत्व क्या देश में आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details