दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिलने पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह - राज्यसभा सांसद संजय

सुदीक्षा दादरी के डेयरी स्कैनर गांव की रहने वाली थीं. मेधावी छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश ने एक होनार छात्रा को खो दिया. आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया.

AAP MP Sanjay Singh arrives to meet the family of Sudiksha Bhati
सुदीक्षा भाटी

By

Published : Aug 12, 2020, 12:14 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा :आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार शाम सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. संजय सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर सुदीक्षा भाटी की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतक सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोगों को सांत्वना दी.

संजय सिंह ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

उन्होंने मेधावी छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश ने एक होनार छात्रा को खो दिया. आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

चाचा के साथ जा रही थी मामा के घर

सुदीक्षा दादरी के डेयरी स्कैनर गांव की रहने वाली थीं. गरीब परिवार की यह बेटी अमेरिका में स्कॉलरशिप से पढ़ाई कर रही थी और इन दिनों घर आई हुई थीं. सुदीक्षा अपने चाचा सतेंद्र और भाई के साथ बाइक से अपने मामा के घर बुलंदशहर जा रही थी. इस दौरान बुलेट पर जा रहे कुछ मनचलों ने छेड़खानी की और हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.

अमेरिका से कर रही थी पढ़ाई

सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल कर पढ़ाई कर रही थीं. वह सीबीएसई इंटरमीडिएट में 2018 में टॉपर भी रही थी. कोरोना संक्रमण के चलते वह जून के पहले हफ्ते में अमेरिका से घर आई थी और 20 अगस्त को ही उसे फिर से अमेरिका जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details