दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अध्यापकों के वेतन को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने दिया धरना

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय पर अध्यापकों के रुके हुए वेतन को रिलीज करने की मांग को लेकर धरना दिया. खास बात ये रही कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए AAP कार्यकर्ता ने अकेले ही धरना दिया.

Aam Aadmi Party worker staged Greater Noida district headquarters
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता

By

Published : Jun 1, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने निजी संस्थानों के अध्यापकों का वेतन नहीं मिलने पर आज धरना प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण कुमार ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए अकेले धरना दिया.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय पर दिया धरना

हजारों की संख्या में हैं लोग बेरोजगार

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि निजी संस्थानों में कार्य करने वाले अध्यापकों को निजी संस्थान के मालिकों द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही लॉकडाउन के दौरान अध्यापकों को संस्थान से निकाल देने के बाद से काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वह इसी प्रकार धरना देते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details