दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया एक युवक गिरफ्तार - नोएडा में परीक्षा में धोखाधड़ी

नोएडा में सेक्टर 58 पुलिस ने किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को सेक्टर 62 स्थित परीक्षा स्थल से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास कई फर्जी कागजात बरामद किए गए.

exam scam in noida  exam fraud incidents in noida  exam frauds cases in noida  नोएडा में परीक्षाओं में धांधली  नोएडा में परीक्षा में धोखाधड़ी  परीक्षा में फर्जी कागजात बरामद
नोएडा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने का मामला

By

Published : Apr 17, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :शहर में सेक्टर 58 पुलिस ने किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को सेक्टर 62 स्थित परीक्षा स्थल से गिरफ्तार किया गया.

दूसरे के नाम पर आया था देने परीक्षा

नोएडा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने का मामला

सेक्टर 58 पुलिस ने बताया कि एसएससी परीक्षा के दौरान आरोपी मयंक किसी दूसरे के प्रवेश पत्र पर परीक्षा देने केंद्र पर आया था. आरोपी के पास एक प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं एक फोटो बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर परीक्षाओं में फर्जी तरीके से लोगों को भेजे जाने की दिशा में जांच कर रही है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

इस संबंध में एसीपी द्वितीय प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी किसी धोखाधड़ी गैंग का सदस्य है, जिसके आपराधिक इतिहास के बारे में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :घरों की ओर लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details