नई दिल्ली/ग्रेटर नोएड़ा: मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सूरजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया.
ग्रेटर नोएडा में अवैध गांजा के साथ एक महिला गिरफ्तार, एक फरार - greater noida latest news
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार हो गया. बरामद गांजे की कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है.
दरअसल दो संदिग्ध महिलाओं को जाते हुए देख कर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसमें एक महिला मौके से भागने में सफल रही, वहीं दूसरी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिस महिला ने भागने की कोशिश की उसका सामान मौके पर गिर गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया, जिससे 2 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. वहीं जिस महिला को गिरफ्तार किया गया उससे भी दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है.
झुग्गी और एजुकेशनल एरिया में बेचती थीं गांजा
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि दोनों ही महिलाएं झुग्गी और एजुकेशनल एरिया में गांजा बेचने का कारोबार करती हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है, वहीं पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है, साथ ही फरार महिला की तलाश की जा रही है.