दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाेएडा में अरुणाचल प्रदेश की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - नोएडा में शराब तस्कर गिरफ्तार

सेल ओन्ली फॉर अरुणाचल प्रदेश (Sell only for ARUNACHAL PRADESH) की शराब लाकर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने वाले एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सस्ते दामों पर बाहर से शराब लाकर यहां पर ऊंचे दामों पर बेच रहा था.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा-एनसीआर में गैर प्रांतों से सस्ते दामों पर शराब लाकर बेचने का धंधा करने वाले एक शराब तस्कर को नोएडा पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 53 पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सोनू वाल्मीकि के रूप में हुई है. अमरोहा का रहने वाला है. वर्तमान में वह थाना क्षेत्र के गिझोड़ में किराए का मकान लेकर रहता है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काफी समय से शराब का कारोबार कर रहा था. सस्ते दामों पर बाहर से शराब लाकर यहां पर ऊंचे दामों पर बेच रहा था.

इसे भी पढ़ेंःतमंचा दिखा कर लूट करने वाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश की शराब के साथ पकड़े गए तस्कर के संबंध में एसीपी (द्वितीय) रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के साथ और कौन-कौन है और यह किन किन जगहों पर शराब सप्लाई करता था इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. पकड़ा गया आराेपी जिस घर में रह रहा था, वहां मकान मालिक ने वेरिफिकेशन कराया था या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details