दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बंद पड़ी फैक्ट्री पर मारा छापा तो मिला हथियारों का जखीरा! एक गिरफ्तार, दो फरार - नोएडा में छापामारी

बादलपुर पुलिस ने धूम मानिक पुर में एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापामारी की. छापामारी में पता चला कि यहां पर अवैध हथियार बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.

जब्त किए गए अवैध हथियार
A raid on a closed factory found a stock of arms, one arrested, two absconding

By

Published : Feb 7, 2020, 7:57 AM IST

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक अवैध फैक्ट्री पर छापामारी के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने भारी मात्रा में हाथ से बने हुए तमंचे, बंदूकों सहित असलहा बनाने का सामान भी पकड़ा. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी मौक से फरार हो गए. इन लोगों पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

जब्त किए गए अवैध हथियार पर जानकारी देते डीसीपी

वसीम और जब्बार फरार
ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने धूम मानिकपुर में एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापामारी की. छापामारी में पता चला कि यहां पर अवैध हथियार बनाने का गोरखधंधा चल हुआ है. पुलिस ने इस दौरन 16 अवैध तमंचे, 3 देसी बंदूक,1 पौना बंदूक,1 देसी रिवाल्वर सहित कारतूस व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए . इस दौरान एक आरोपी शौकीन को पुलिस ने धर दबोचा जबकि 2 आरोपी वसीम व जब्बार फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details