नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक अवैध फैक्ट्री पर छापामारी के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने भारी मात्रा में हाथ से बने हुए तमंचे, बंदूकों सहित असलहा बनाने का सामान भी पकड़ा. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी मौक से फरार हो गए. इन लोगों पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
बंद पड़ी फैक्ट्री पर मारा छापा तो मिला हथियारों का जखीरा! एक गिरफ्तार, दो फरार - नोएडा में छापामारी
बादलपुर पुलिस ने धूम मानिक पुर में एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापामारी की. छापामारी में पता चला कि यहां पर अवैध हथियार बनाने का गोरखधंधा चल रहा है.
A raid on a closed factory found a stock of arms, one arrested, two absconding
वसीम और जब्बार फरार
ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने धूम मानिकपुर में एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापामारी की. छापामारी में पता चला कि यहां पर अवैध हथियार बनाने का गोरखधंधा चल हुआ है. पुलिस ने इस दौरन 16 अवैध तमंचे, 3 देसी बंदूक,1 पौना बंदूक,1 देसी रिवाल्वर सहित कारतूस व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए . इस दौरान एक आरोपी शौकीन को पुलिस ने धर दबोचा जबकि 2 आरोपी वसीम व जब्बार फरार हो गए.