नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज पर आज कॉलेज फैकल्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज के गेट पर ही इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की. कॉलेज के प्रोफेसर और अन्य स्टाफ ने आरोप लगाया कि पिछले 5 महीने से कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें सैलरी नहीं दी है. लगातार उन्हें सैलरी के नाम पर टरकाया जा रहा है.
कॉलेज स्टाफ ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा जब भी वो कॉलेज आते हैं तो बाहर से गेट लगा दिया जाता है और बाहर ही खड़े रहने दिया जाता है. किसी भी व्यक्ति ने बात नहीं की है जब बात करने की बात कही जाती है पुलिस को बुला लिया जाता है और यहां से भगा दिया जाता है.
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते स्टाफ प्रबंधन पर आनाकानी करने का आरोप कॉलेज में गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए लोग इसी कॉलेज के प्रोफेसर, डीन और अन्य स्टाफ हैं, जोकि अपनी सैलरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 5 महीने से ये लोग अपनी सैलेरी की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि पिछले 5 महीने से इन्हें वेतन नही मिला है.
ये आए दिन मीटिंग की बात करते हैं, आज भी ये सभी लोग मीटिंग के लिए पहुंचे लेकिन प्रबंधन ने मिलने से इनकार कर दिया और पुलिस को बुला लिया.
जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द सैलरी देने की मांग की. इनका कहना है कि अगर यहां से बात नही बनी तो ये लोग डीएम आफिस का घेराव करेंगे. वहीं कॉलेज प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.